Bpl-target-of-500-crores

नयी दिल्ली : बीपीएल ने उपभोक्ता व्यापार में अगले तीन साल में अपना कारोबार पांच गुना बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी जहां एक तरफ अपने उत्पादों का दायरा बढ़ा रही है, वहीं वितरण नेटवर्क को मजबूत कर रही है। जापान की सान्यो इलेक्ट्रिक के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये कंपनी उपभोक्ता कारोबार कर रही थी। लेकिन वर्ष 2006-07 में वैश्विक स्तर पर जापानी कंपनी के बाहर निकलने से बीपीएल के उपभोक्ता कारोबार पर असर पड़ा। बीपीएल ने कुछ चुनिंदा उत्पादों के साथ आनलाइन वितरण चैनल के जरिये दो साल पहले बाजार में दोबारा से प्रवेश किया।

बीपीएल लि. के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) मनमोहन गणेश ने कहा, ‘‘हमारा उपभोक्ता कारोबार में अगले तीन साल में कारोबार 500 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंचाने का लक्ष्य है। हमारा मानना है कि व्यापार बढ़ाने के लिये बाजार में अवसर और संभावना है….।’’ बीपीएल का उपभोक्ता व्यापार का कारोबार चालू वित्त वर्ष में 100 करोड़ रुपये रहने की संभावना है। कंपनी के पास देश में अपने उत्पादों की बिक्री के लिये आमेजन के साथ विशेष गठजोड़ है।

LEAVE A REPLY