जयपुर ! ब्राह्मण समाज राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेष महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि खाता योजना कार्यक्रम के तहत ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेषाध्यक्ष अम्बिकाप्रकाष पाठक ने अम्बाबाडी स्थिति आदर्ष विद्या मन्दिर में विद्या की देवी माता सरस्वती के सामने सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में प्रदेष महिला प्रकोष्ठ की प्रदेषाध्यक्ष डाॅ. शारदा शर्मा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत एक सौ सर्व समाज की कन्याओं के नवीन खातों में पाँच सौ रूपये सेन्ट्रल बैंक में जमा कराकर एक सौ एक खाते खुलवाये एवं एक सौ एक कन्याओं के चरण पूजन कर कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदेषाध्यक्ष पाठक ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आता है।
हमारे देष में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या बहुत कम है इस कमी को दूर करने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता योजना केन्द्र सरकार का एक सराहनीय प्रयास है। इस कार्यक्रम के तहत 0 से 10 वर्ष तक की कन्याओं के खाते खुलवाने का प्रावधान है जो कि आयकर मुक्त है एवं कन्या की 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मय ब्याज के इस रकम को अपनी षिक्षा, विवाह इत्यादि में प्रयोग कर सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित आदर्ष विद्या मन्दिर के अध्यक्ष अविनाष जुनेजा, प्रिंसीपल डाॅ. मधु शर्मा, सेन्ट्रल बैंक के रीजनल मैनेजर एवं प्रदेष महामंत्री दामोदर प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष गोवर्धनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष किरण पुरोहित, प्रदेष विधिमंत्री एडवोकेट सुषमा पारीक एवं ब्राह्मण समाज के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।