जयपुर। भरतपुर जिले में बुधवार व गुरूवार को पर्यटन विभाग द्वारा ब्रज होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला कलक्टर द्वारा किया गया।ब्रज होली महोत्सव में देश के कई राज्यों से आए लोक कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियां हुई, विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताऎं कराई गई तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ब्रज होली महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार को लोहागढ़ स्टेडियम स्थित दंगल मैदान में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें चार टीमों ने भाग लिया, इसमें लोहागढ़ स्टेडियम टीम विजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता भरतपुर की टीम ने जीती। पर्यटन विभाग द्वारा साफा बांधना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा से आये महादेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला कलेक्टर द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता संदेश देने के क्रम में मास्क वितरित किये गये।
दोपहर 3 बजे विभिन्न राज्यों से आये लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रदर्शन किया गया जिस में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश व राजस्थान से आये कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी जिसका उपस्थित दर्शको ने बहुत आनंद लिया। संध्या को डीग के जल महलों में रंगीन फव्वारों का प्रदर्शन किया गया जिससे सम्पूर्ण वातावरण में इन्द्रधनुषीय छटा बिखर गई जिसे देखकर उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटक मंत्रमुग्ध रह गये।
ब्रज होली महोत्सव के दूसरे दिन गुरूवार को सुबह 10 बजे गोकुलचन्द्रमा मंदिर में कुंज गुलाल होली का आयोजन हुआ, उसके बाद मदन मोहन मंदिर में गुलाल होली का आयोजन किया गया।प्रातः 11 बजे राजकीय संग्रहालय में रंगोली एवं मेंहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें 9 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया तथा सभी विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये गये। दोपहर को श्री गोपीनाथ मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें स्थानीय लोगो व पर्यटकों ने बढ-चढ कर भाग लिया। इस शोभा यात्रा में सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ – साथ लठमार होली का आनंद भी लिया।
सायं 7 से 9 बजे तक रासलीला का प्रदर्शन हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और कहा नियोंको दर्शाया गया जिसकी दर्शकों बहुत प्रशंसा की।
ब्रज होली महोत्सव के आयोजन में श्री निशांत जैन, निदेशक, पर्यटन विभाग के साथ विभाग के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित रहे।

LEAVE A REPLY