– एसीबी ने जेडीए में पदस्थापित एक ओर अफसर को रिश्वत मामले में दबोचा, एक दिन पहले जेईएन दीपक योगी को पकड़ा था
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण में रिश्वत के बदले ही काम करने का खेल खूब चल रहा है। किसी का काम तभी होगा, जब वह अपनी अंटी ढीली करेगा। पूरे दस्तावेज और नियमानुसार सही कार्य होने पर भी अफसर और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक दिन पहले तो एसीबी जयपुर टीम ने पट्टे के एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ एक जेईएन दीपक योगी को अरेस्ट किया था। ऐसे ही एक मामले में बुधवार को एसीबी ने जेडीए में पदस्थापित डिप्टी कमिश्नर रमेश चन्द्र अग्रवाल और उसके दलाल पुरुषोत्तम को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उसके मकान का पट्टा दिलवाने के नाम पर रमेशचन्द्र अग्रवाल और दलाल पुरुषोत्तम के बीच साठ हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। इनमें से चालीस हजार रुपए दोनों ले भी चुके हैं। शेष बीस हजार रुपए की राशि आज देनी तय हुई थी। जेडीए कार्यालय में दलाल पुरुषोत्तम ने यह राशि प्राप्त की तो एसीबी ने उसे अरेस्ट कर लिया। उसके बयान पर एसीबी ने जेडीए जोन तीन में डिप्टी कमिश्नर रमेशचन्द्र अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा ने अग्रवाल को मानसरोवर स्थित घर से रमेशचन्द्र अग्रवाल को पकड़ा। उधर, दूसरे दिन भी एसीबी कार्रवाई से जेडीए में हडकम्प मचा हुआ है। वहीं पट्टा देने के बदले रिश्वत लेते दो मामले उजागर होने के बाद अब दूसरे पीडि़त पक्ष भी पट्टा देने में आनाकानी कर रहे और रिश्वत मांग रहे अफसर-कर्मचारियों की शिकायतें एसीबी में करने लगे हैं।
एसीबी राजस्थान, जेडीए जोन तीन कमिश्नर, आरएएस रमेशचन्द्र अग्रवाल ट्रेप, एसीबी ट्रेप, आरएएस रमेशचन्द्र अग्रवाल अरेस्ट, दलाल पुरुषोत्तम अरेस्ट, पट्टा प्रकरण, एसपी नरोत्तम वर्मा एसीबी राजस्थान

LEAVE A REPLY