शियामेन | चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को कहा कि ब्रिक्स प्लस देशों के बीच दक्षिण-दक्षिण सहयोग और व्यापक साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई। शी ने मंगलवार को नौंवे ब्रिक्स सम्मेलन के अंत में संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी। ‘ब्रिक्स प्लस’ देशों में मिस्र, केन्या, ताजिकिस्तान, मेक्सिको और थाईलैंड हैं।