congree march past in rajasthan
Broken roads, Janataan Behal

जयपुर. जयपुर शहर में टूटी सड़के ठीक कराने और विकास कार्य शुरू करने की मांग को लेकर आज किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के नेतृत्व में पैदल मार्च पुरानी बस्ती स्थित माउण्ट रोड के गांधी पार्क से प्रारम्भ हुई। जयपुर शहर में सभी सड़के ठीक करके विकास कार्य शुरू करने तथा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में आज किशनपोल विधानसभा में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय नागरिकों सहित पैदल मार्च में शामिल हुए । कांग्रेस के पैदल मार्च को मिले जन समर्थन का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि 35 जगह नागरिकों ने फूल-मालाओं तथा साफा पहनाकर पायलट और खाचरियावास का जगह जगह ज्यूस, शिकंजी और शरबत पिलाकर तथा आरती उतारकर उनका स्वागत किया। नागरिकों ने जगह जगह पायलट और खाचरियावास के समर्थन में नारे लगाये । उम्मीद से बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण रास्ते जाम हो गये । गांधी पार्क से रवाना होकर जाट के कुएं का रास्ता, बगरू वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार होते हुए कांग्रेस का पैदल मार्च चांदपोल हनुमान जी मंदिर पहुॅचा जहां पायलट, खाचरियावास और रामेश्वर डूडी ने चांदपोल हनुमानजी से आर्शिवाद लिया इस दौरान कांग्रेस नेता आमीन कागजी और ज्योति खण्डेलवाल भी उनके साथ थे। इसके बाद रैली हजारों लोगों के साथ संजय सर्किल चांदपोल पहुॅची जहां रैली सभा में बदल गयी। रास्ते में नागरिकांे ने छतों से फूल बरसाकर कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया। पैदल मार्च के दौरान पायलट-प्रताप सिंह संघर्ष करों, टूटी सड़के ठीक करो, विकास कार्य शुरू करों जैसे नारे लग रहे थे। संजय सर्किल पर हुई विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री पट्टों पर गैर कानूनी तरीके से अपनी फोटो लगवा रही है। लेकिन सडको के खड्डे ठीक नहीं कर पा रही है। राजधानी जयपुर के जब इतने बुरे हालात है तो अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रदेश के अन्य शहरों और कस्बो के हालात कितने खराब होगें ? पायलट ने कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में जो विधानसभा क्षेत्रवार पैदल मार्च और जनआन्दोलन की शुरूआत की है यह पूरे प्रदेश में शुरू की जायेगी । पायलट ने कहा कि पूरा प्रदेश परेशान है । पीने के पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है। लेकिन जनता की सुनने वाला कोई नहीं है। पायलट ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी सड़को पर उतर गयी है। हम जब तक भाजपा का कुशासन खत्म नहीं कर देगें तब तक चैन की सांस नहीं लेगें। जयपुर जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार का स्मार्ट सिटी का नारा फेल हो गया है । जयपुर में 100 से ज्यादा मौते टूटी हुई सड़को के कारण हो चुकी है। साढें तीन वर्ष के शासन में राजधानी जयपुर की सड़के सरकार ठीक नहीं कर पायी। उस सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। खाचरियावास ने कहा कि आन्दोलन का शंखनाथ बज गया है, अब कांग्रेस का अभियान रूकने वाला नहीं है। कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान और विद्यार्थी विकास और अधिकार को तरस रहा है। जयपुर से लेकर बाॅर्डर तक आम आदमी परेशान है। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
खाचरियावास ने कहा कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में आम नागरिक स्थानीय विधायक और सांसद की बेरूखी से दुखी है । लेकिन भाजपा के नेता घमण्ड मेें जनता की जनसुनवाई नहीं कर रहे है। गन्दगी के ढेर लगें हैं, सड़के टूटी पड़ी है। पानी बिजली महंगें हो गये है, मंहगाई से आम आदमी परेशान है और भ्रष्टाचार बढ गया है । राजधानी जयपुर में कानून व्यवस्था चैपट हो गयी है। हत्या, लूट, डकैती और दुष्कर्म हो रहे है लेकिन सरकार इन सबको ठीक करने मंे विफल रही है। आज हुई सभा को नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, आमीन कागजी, ज्योति खण्डेलवाल और मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जयपुर का आन्दोलन प्रदेश की आवाज बनेगा और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और शहर अध्यक्ष खाचरियावास जनता की आवाज बनकर सघर्ष के जरिये समस्याओं का समाधान करायेगें। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि विधान सभा में हम जनता की समस्याओं को लगातार उठा रहे हैं और आगे भी कांग्रेस विधायक दल जन समस्याओं के समाधान के लिए लड़ता रहेगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता-आमीन कागजी, ज्योति खण्डेलवाल, भंवर लाल मेघवाल, निजाम कुरैशी, संजय मामा, नितेश पालीवाल, अश्क अली टांक, अय्यूब कयामखानी, शकिल खान, आर.आर. तिवाडी, डाॅ. नफीस, मुबारक हुसैन, अब्दुल रहूफ, रामोतार अग्रवाल, मनोज मुदगल, वीना शर्मा, बृज किशोर शर्मा, अर्चना शर्मा, डाॅ. प्रहलाद रघु, विक्रम सिंह, सहित कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी सहित हजारो कांगेेे्रस कार्यकर्ता शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY