नई दिल्ली। बीएस-3 मॉडल के वाहनों की बिक्री पर एक अप्रेल से रोक संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने दिग्गज वाहन कंपनियों की सांसे फूला दी। यही वजह रही कि गुरुवार को जैसे ही बाजार खुली तो कंपनियों ने इन वाहनों को बाजार में उतारने को लेकर उनमें खासी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। वाहन निर्माता कंपनियों ने बीएस-3 मॉडल से जुड़े अपने उत्पादों की कीमत 15 हजार से लेकर 16 हजार रुपए तक गिरा दी। इधर एकाएक जैसे ही लोगों को इस मामले में सूचना मिली वे इन वाहन शोरुमस की ओर दौड़ पड़े। जिसके चलते वाहनों के अधिकृत शोरुमों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। दोपहर होते-होते इन शोरुमों पर वाहनों का स्टॉक खत्म हो गया। ऐसे में शोरुम संचालकों को 31 मार्च तक बिक्री के लिए स्टॉक को लेकर आर्डर देने पड़े। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प और होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बीएस-3 मॉडलों पर कीमतों पर खासा डिस्काउंट दिया। वहीं बीमा फ्री कर दिया गया। यूं तो कंपनियां त्योहारी सीजन में ही खास ऑफर देती है। फिर भी इन कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मद्देनजर अपने स्टॉक में पड़े करीब 8 लाख वाहनों को एक दिन में ही बाजार में उतारने व जबरदस्त घाटे से बचने के लिए अधिकतर वाहनों को बाजार में उतार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के तहत इन वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा रखी है। इस आदेश के बाद अब स्टॉक में पड़े करीब 8 लाख दुपहिया वाहनों की चुनौती बनी हुई है। अब इन वाहनों की बिक्री के लिए उनके पास 31 मार्च तक का समय है। ऐसे में डीलर्स ज्यादा से ज्यादा वाहनों को निकालने की जुगत में लगे हुए है। हीरो अपने ब्रांड स्कूटरों पर 12,500 रुपये, अपनी प्रीमियम बाइक्स 7,500 रुपये और एंट्री लेवल की ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर 5,000 रुपये की छूट देने की पेशकश कर रहा है। जबकि होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपने बीएस-3 स्कूटरों और मोटरसाइकलों पर 10,000 रुपये की सीधी छूट दे रहा है। इस पर भी ग्राहक डीलर्स से माथापच्ची करते हुए 15 हजार से अधिक रुपयों तक की छूट करा रहे हैं। जहां डीलर्स भी उनको बिना किसी हिचकिचाहट वाहन उपलब्ध करा रहे हैं।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।