नई दिल्ली। बीएसई सोमवार को अपना आईपीओ जारी करेगा। बीएसई आईपीओ के मार्फत 1243 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाएगा। 23 जनवरी को आईपीओ खुलेगा, जो 25 जनवरी को बंद होगा। स्टॉक एक्सचेंज ने प्रति शेयर कीमत 805-806 रुपए रखी है। इस साल किसी कंपनी की ओर से पहली बार यह किया जा रहा है कि शेयर होल्डर्स अपने 15.43 मिलियन शेयर्स की बिक्री करेंगे। इसकी कीमत 1243.44 करोड़ आंकी गई है। बीएसई के 300 से ज्यादा शेयर होल्डर्स में सिंगापुर एक्सचेंज और सिटीरुप यूनिट शामिल है। वे15.4 मिलियन शेयर्स बेचेगा। इनका आधार मूल्य दो रुपये प्रति शेयर है। लिस्टिंग के साथ बीएसई देश का दूसरा लिस्ट होने वाला एक्सचेंज बन जाएगा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) भी आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने जा रहा है। यह अपने मौजूदा शेयर होल्डर्स को इसके माध्यम से अपनी 20.25 फ ीसदी हिस्सेदारी बेचने का ऑफ र दे सकता है। इस आईपीओ को अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।
प्रस्तुति: जनप्रहरी एक्सप्रेस डॉट कॉम

LEAVE A REPLY