नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के पर्याप्त भोजन नहीं देने के खुलासे के बाद हडकम्प मच गया है। यादव के इस खुलासे भरे वीडियो से भारतीय सेना और सरकार की किरकिरी हुई है। वीडियो में जवान यादव ने अपने ही अफसरों पर पर्याप्त भोजन जवानों को नहीं देने और राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। यादव ने रविवार को फेसबुक पर एक के बाद एक 4 वीडियो पोस्ट किए थे। इन सभी वीडियो में खराब खाने और पर्याप्त खुराक नहीं देने की शिकायत करते हुए कहा कि सरहद पर जवान 11 घंटे की ड्यूटी करने के बाद भी भूखे सोने को मजबूर हैं। क्योंकि अधिकारी राशन बेच देते हैं। एक दिन में ही ये वीडियो पूरे देशभर में वायरल हो गया। करीब 65 लाख से ज्यादा बार इस जवान का वीडियो देखा गया है। इन गंभीर खुलासे के बाद बीएसएफ ने ट्वीट कर कहा, जवान यादव की शिकायत की जांच की जा रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी है। तेज बहादुर को एलओसी से पुंछ में उसके 29 बटालियन शिफ्ट कर दिया है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजु ने कहा, बीएसएफ जवान के वीडियो को गंभीरता से लिया गया है। लेकिन मैं जब भी जवानों के बीच बॉर्डर पर गया मुझे हर चीज काफ ी संतोषजनक लगी है। उधर, तेज बहादुर ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि मेरे आरोपों की भी जांच होनी चाहिए। अगर मेरी इस कोशिश से उसके साथियों का भला होता है तो मैं हर बुरी चीज का सामना करने के लिए तैयार हूं। बीएसएफ के डीआईजी एमडीएस मान ने मंगलवार को कहा कि तेज बहादुर पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। हमने वीडियो में कही बातों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY