नई दिल्ली। केन्द्र सरकार का बजट सत्र जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में होगा। इसको लेकर मंगलवार को संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने 31 जनवरी को बजट सत्र कराने पर फैसला ले लिया है। ऐसे में बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगा। जबकि आमतौर पर बजट सत्र की शुरुआत फरवरी माह के आखिरी सप्ताह से होती है। इस संबंध में बजट सत्र का नया प्रस्ताव राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया है। ऐसे में अब संभावना बढ़ गई है कि देश का आम बजट एक फरवरी को पेश हो सकता है। संसद के शीतकालिन सत्र के हंगामे की भेंट चढऩे के बाद अब केन्द्र सरकार की नजर बजट सत्र को सुचारू रुप से चलाने पर गढ़ी हुई है। बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही बिना किसी हंगामे के पूरी हो, वहीं सरकार की योजनाओं की शुरुआत भी नए वित्तीय वर्ष हो जाए। ताकि अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही खर्चों के लिए पर्याप्त पंूजी हो। गौरतलब है कि इस बार केन्द्र सरकार रेल बजट को अलग से पेश नहीं करेगी। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस मिटिंग के दौरान रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, मुख्तार अब्बास नकवी सहित अनेक मंत्री मौजूद रहे। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और इसी दिन इकोनॉमिक सर्वे भी पेश किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY