2500-crore-rupees-case-filed-against-builder
2500-crore-rupees-case-filed-against-builder

जयपुर। रीयल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथॉरिटी राजस्थान (रेरा) के रजिस्ट्रार प्रदीप कपूर ने नारायण बिल्डर्स एंड डवलपर्स को रजिस्टर्ड करवा कर जेडीए से पूर्णता प्रमाण पत्र लेने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में फ्लैटधारी निश्चल जैन ने रेरा के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई थी।

प्रार्थी के एडवोकेट पवन गुप्ता ने बताया कि विपक्षी ने 2006 में मुहाना मंडी के पास 1256 फ्लैट की आवासीय योजना 223189.86 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित की जा रही है। विपक्षी को उपरोक्त योजना 2011 तक पूर्ण कर फ्लैटधारियों को कब्जा देना था। अभी तक योजना को रेरा के समक्ष रजिस्टर्ड ही नहीं करवाया है। रजिस्टर्ड कराने के बाद जेडीए से पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। रेरा ने बिल्डर को रजिस्टर्ड कराने के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY