पलवल। जिला अदालत के वकील गांव धामाका निवासी ओमप्रकाश पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना सोमवार की
सुबह उस समय हुई जब कि वह अपने एक साथी के साथ अदालत में जा रहे थे। कार सवार तीन बदमाशों ने उन्हें टक्कर मार कर मोटरसाइकिल से गिरा दिया और उन पर गोलियां दाग दी। गंभीर रुप से घायल वकील को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल ओमप्रकाश का पुत्र अंकित हत्या के एक मामले में नीमका जेल में बंद है। पुलिस को दिए बयान में वकील के साथी श्यामलाल ने बताया कि वह किसी को पहचान नहीं सका। कार में तीन लोग सवार थे, जिनके पास बंदूकें थी और ओमप्रकाश को गोली मारकर फरार हो गए। उसने मामले की सूचना घायल के परिजनों को दी। जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज से मुलाकात कर आरोपियों की शिनाख्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।