जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दोस्तों के बीच रुपयों को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गई। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मानसरोवर निवासी था और आदतन अपराधी था। पुलिस ने मौके से कारतूस का खोल बरामद किया। पुलिस मामले में आरोपी रहे युवकों की तलाश में जुट गई है।

घटना सांगानेर सदर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल की है। जानकारी के अनुसार वैशाली नगर निवासी सुनील कुमार का जीतू डागर के साथ रुपयों को लेकर विवाद था। इस मामले में भादरा निवासी नारायण ने सुनील के रुपयों की गारंटी ली थी। इसी रुपयों के विवाद को लेकर गुरुवार को नारायण व जीतू के बीच विवाद हुआ तो जीतू ने नारायण को थप्पड़ जड़ दिया।

-विवाद निपटाने जुटे थे एक जगह
पुलिस ने बताया कि मृतक गौरव सिंह उर्फ गोल्डी और उसके साथी पुरानी कारों की बिक्री का काम करते थे। जब जीतू ने नारायण को थप्पड़ मारा तो नारायण ने यह बात गौरव को बताई। इस पर विवाद को निपटाने के लिए सभी दोस्तों ने एक जगह पर मिलने का फैसला किया। वे पहले तो कुंभा मार्ग गए, जहां उन्होंने सुनील को बुला लिया। इसके बाद जीतू, नारायण, कल्लू, गौरव व तीन अन्य लोग अपनी-अपनी कारों से महात्मा गांधी अस्पताल के समीप आ गए।

-चाय पीते-पीते बिगड़ी बात
यहां सभी दोस्त एक जगह बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान गौरव व जीतू के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। इस पर गौरव ने जीतू को चांटा मार दिया। यह बात जीतू का दोस्त कल्लू बर्दाश्त नहीं कर सका। उसने आनन-फानन में देशी कट्टा निकालकर गौरव पर फायर कर दिया। जिससे गोली सीधे गौरव को जा लगी और वह मौके पर ही निढाल हो गया। इस पर सभी दोस्त मौके से भाग छूटे। बाद में नारायण ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं गोली की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

LEAVE A REPLY