जयपुर। राजस्थान में आवारा घूमते सांड, गाय और कुत्ते आम आदमी के लिए घातक साबित हो रहे हैं। इनकी चपेट में आने से आए दिन दर्जनों लोग घायल तो होते रहते हैं, अब इन आवारा पशुओं की लड़ाई और टक्कर मारने से लोगों की मौत भी होने लगी है। जयपुर में एक विदेशी पर्यटक की सांड की टक्कर से मौत हो चुकी है। अब भरतपुर में सांड़ों की लडाई में एक मासूम बच्चे की जान चली गई।
यह पांच साल का बच्चा सूरजपोल मोहल्ले में अपने घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहा था। इस दौरान करीब एक दर्जन सांड लड़ते हुए आए और उसे सींगों से उठाते हुए फैंक दिया। बच्चा सांड़ों के पांव में भी आकर कुचल गया। लोगों ने बमुश्किल सांड़ों को हटाकर बच्चे को निकाला और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से भरतपुर के लोगों में खासा आक्रोश देखा गया है। मरने वाले बच्चे का नाम जुगल किशोर जाटव है। बच्चे की मौत से पिता जुगल किशोर, मां व दूसरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आवारा जानवरों के हमले से लगातार मौतें सामने आ रही है, लेकिन इनसे छुटकारा दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं।