जयपुर। देश में युवाओं को नौकरियां नहीं मिलने के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच केन्द्र सरकार ने भारतीय रेलवे में बंपर नौकरियां निकालने का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे में जल्द ही सवा लाख नौकरियां निकलेगी, जो ग्रुप सी व डी की होगी।
आरपीएफ में भी दस हजार जवानों की भर्ती निकाली जाएगी, जिसमें पचास फीसदी पद महिलाओं से भरे जाएंगे। बिहार में एक कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा कि जल्द ही रेलवे में सवा लाख पदों पर भर्ती निकलेगी। भर्तियां कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर होगी और कोई इंटरव्यू नहीं होगा।