Bumrah has worked hard on his action: Bhubaneswar

तिरूवनंतपुरम। जसप्रीत बुमराह को भारत का स्ट्राइक गेंदबाज बनते देखने वाले भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि गुजरात के इस गेंदबाज ने अपने एक्शन पर काफी मेहनत की है जिसका फायदा मिल रहा है । बुमराह की सफलता का राज पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह का एक्शन अलग है जिससे बल्लेबाजों को दिक्कत होती है । उसने अपने एक्शन पर काफी मेहनत की है । उसके पास पहले भी यार्कर और धीमी गेंदें थी लेकिन अब इनमें काफी सुधार आया है ।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि बुमराह डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है । उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप बुमराह के साथ गेंदबाजी करते हैं तो आपको यकीन रहता है कि डैथ ओवरों में आपको रन बचाने हैं और आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो वह भी आपका साथ देगा ।’’ भुवनेश्वर ने कहा ,‘‘ दूसरी अच्छी बात यह है कि जब मैच शुरू होता है तो हम ट्रैक पर एक दूसरे से बात करते हैं और रणनीति तय करते हैं । इससे दोनों को काफी मदद मिल जाती है ।’’ उन्होंने कहा कि राजकोट में दूसरा टी20 मैच 40 रन से हारने के बावजूद टीम को विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी महसूस नहीं हो रही थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आप गेंदबाजों को हार के लिये दोषी नहीं ठहरा सकते । दूसरी टीम भी खेल रही है । हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्दा क्रिकेट खेली और वेस्टइंडीज में भी । तीन मैचों की श्रृंखला बहुत छोटी होती है और पहला मैच जीतकर दूसरा हारने के बाद बराबरी हो जाती है तो आखिरी मैच अहम हो जाता है ।’’ भुवनेश्वर ने कहा ,‘‘ जहां तक पांचवें गेंदबाज की बात है तो हमारे पास हार्दिक पंड्या और दूसरे अनियमित गेंदबाज है । हमें अभी तक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी नहीं खली ।’’

LEAVE A REPLY