Burning of a young man in Jaipur
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक दर्दनाक हत्याकांड का मामला सामने आया है। जयपुर के भांकरोटा के नजदीक एक गांव में एक युवक की लाश मिली है। जो पूरी तरह से जली हुई है। अत्यधिक जलने से लाश की पहचान भी नहीं हो पा रही है। जयपुर पुलिस ने शव मुर्दाघर में रख वाया है। पुलिस को अंदेशा है कि दूसरी जगह पर हत्यारों ने युवक की हत्या की है। फिर उसके शव को जलाकर भांकरोटा के नजदीक केशवपुरा के बीहड में पटक गए हैं, ताकि हत्या के शिकार युवक की पहचान नहीं हो सके। युवक की उम्र तीस साल के आस-पास बता रही है पुलिस है। आस-पास के पुलिस थानों और कंट्रोल रुम से किसी के गुम होने की घटनाओं से तहकीकात करवा रही है। आज शनिवार सुबह जंगल में जानवर चराते समय एक जगह पर सारे पशु इकट्ठे हो गए। चरवाहा वहां गया तो जली हुई लाश देखकर घबरा गया। इस बारे में चरवाहे ने गांव वालों को सूचना दी। सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्कावड और एफएसएल टीम भी मौके पर आई।

LEAVE A REPLY