जयपुर. जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार सुबह खड़ी कार में एक युवक का जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। कार में लगी आग पर फायर बिग्रेड के काबू पाने पर उसका जला हुआ शव पड़ा मिला। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने सिटी एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया। पुलिस ने हत्या कर कार को आग लगाने की बात से इंकार नहीं किया है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही मामले की जांच में जुटी है। एसएचओ सत्यपाल यादव ने बताया कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर मानबाग के पास एक मोटर गैराज है। मोटर गैराज के बाहर पिछले काफी समय से एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी है। सुबह करीब 7:30 बजे रोड किनारे खड़ी कार में आग लग गई। कार में लगी भीषण आग को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची एक दमकल ने करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद दमकलकर्मियों को कार की पिछली सीट पर एक युवक का जला हुआ शव पड़ा दिखा। कार में लगी आग के कारण शव बुरी तरह से जल चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिटी एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ ही मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि खड़ी कार की पिछली सीट पर कोई युवक बैठा होगा। सर्दी से बचने के लिए उसने कोई चीज जलाई, जिससे कार में आग लग गई। कार में आग लगने से वह जिंदा लग गया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने हत्या की बात से भी इंकार नहीं किया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद कार को आग लगाई गई है। पुलिस हादसा और हत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY