india Stonemart
india Stonemart

जयपुर। ‘इंडिया स्टोनमार्ट‘ का 10वां संस्करण अब तक के सभी संस्करणों की तुलना में सबसे व्यापक और अत्यंत सफल शो साबित हुआ है। इस वर्ष मार्ट में 1850 करोड़ रूपए की बिजनेस क्वेरीज हुई। आज ‘इंडिया स्टोनमार्ट 2019‘ के समापन समारोह के दौरान राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री, परसादी लाल मीणा ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि ‘इंडिया स्टोनमार्ट 2019‘ का आयोजन सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडोस) द्वारा आयोजित किया गया। फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) इसका सह-आयोजक था। इस आयोजन को राजस्थान सरकार तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा समर्थन प्राप्त था। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (रीको) इसका प्रमुख प्रायोजक है।

उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि सरकार द्वारा एक नई औद्योगिक नीति लागू की जाएगी, जो उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी। राज्य में पत्थर की अपार संभावनाओं का दोहन करने में सरकार खनिज एवं पत्थर उपलब्ध कराने में भी पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने यह घोषणा कि कि ‘इंडिया स्टोनमार्ट‘ का 11वां संस्करण वर्ष 2021 में 4 फरवरी से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान, श्री सुदर्शन सेठी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। निर्माण सामग्री में स्लरी का उपयोग किया जाना चाहिए और सस्टेनेबल डवलपमेंट के लिए खनिजों के प्रो-साइंटिफिक एक्सट्रॅक्शन के तरीकों की तलाश की जानी चाहिए। इस दिशा में नई खनन नीति भी निर्माण प्रक्रिया में है, उन्होंने बताया।

राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग, सुबोध अग्रवाल ने कहा कि उद्योगों के स्लरी, मलबे और अपशिष्ट जैसे बाय-प्रोडक्ट्स को रिसायकल कर पुनः उपयोग में लिया जाना चाहिए। रीको के प्रबंध निदेशक, गौरव गोयल ने कहा कि स्टोनमार्ट में 35,000 से अधिक विजिटर्स का पंजीकरण किया गया है, जिनमें 27,000 बिजनेस विजिटर्स थे। इस मार्ट में कुल 45 हजार वर्ग मीटर एग्जीबिशन एरिया था।

सीडोस के वाइस चेयरमेन, अशोक कुमार धूत ने कहा कि स्टोनमार्ट के पूर्व के संस्करणों की तुलना में इस बार एग्जीबिशन एरिया एवं फेसिलिटीस में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
स्वागत भाषण देते हुए फिक्की, राजस्थान स्टेट काउंसिल के को-चेयरमेन, श्री रणधीर विक्रम सिंह ने कहा कि जयपुर आर्किटेक्चर फेस्टिवल से इस मार्ट का स्तर और अधिक बढ़ा है।
सीडोस के सीईओ मुकुल रस्तोगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 35 बेस्ट स्टॉल अवॉर्ड प्रदान किए गए, जिनमें डिस्प्ले ऑफ स्टोन एंड स्टोन प्रोडक्ट्स; डिस्प्ले ऑफ स्टोन आर्ट प्रोडक्ट्स; डिस्प्ले ऑफ मशीनरी, टूल्स एंड कंज्यूमेबल; फॉरेन एग्जीबिटर्स और इनोवेटिव हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट कुछ प्रमुख श्रेणियां थी।

LEAVE A REPLY