नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जिस तरह से अपने खेल के जरिए करोड़ क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बना चुके हैं उसी तरह उनकी फिटनेस की भी सभी तारीफ करते हैं। उनसे ज्यादा फिट भारतीय टीम में शायद ही कोई हो, और विराट फिट भी क्यों न हो आखिर वे अपने खान-पान के साथ कसरत योगा, आदि की ट्रेनिंग जो करते हैं। यही कारण है कि विराट कोहली की भारत ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिट खिलाड़ियों में गिनती होती है। और यही कारण उनके मैच में प्रदर्शन करने का भी है।
अब कोहली ने एक और दिल जीतने वाला काम किया है जिसकी चहुंऔर तारीफ हो रही है। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने करोड़ों रुपए की डील को ठुकरा दिया है। एक बार फिर कोहली ने डील ठुकराते हुए ये चिंता नहीं की कि उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली खुद कोई सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते, इसलिए उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के साथ डील करने से इनकार कर दिया। विराट ने कहा कि वह उसी चीज का प्रचार करते हैं, जिसे वह खुद इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि विराट के सख्त ट्रेनिंग सिस्टम में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई जगह नहीं है। वह खुद को फिट रखने के लिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। विराट बिल्कुल जंक फूड नहीं खाते। फिटनेस टेस्ट में कोहली नंबर वन रहते हैं। हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट में कोहली ने सबसे अधिक 21 अंक बंटोरे थे। जिस फिटनेस टेस्ट में कोहली को सबसे ज्यादा अंक मिले थे उसी में युवराज सिंह असफल हुए थे और श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाये थे।