kaangres ka modee par aapattijanak tveet, bhadake bhaajapa samarthak

देहरादून। उधमसिंहनगर जिले के किच्छा में उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग भूमि प्रकरण में अपने कार्यकर्ताओं पर एकतरफा पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस ने आज पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस महानिदेशक रतूडी को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि किच्छा में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि को खुर्द—बुर्द किये जाने की आशंका पर उसका विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा के स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला के दवाब में एकतरफा कार्रवाई की गयी। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि कांग्रेस ने भी विधायक शुक्ला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी । कांग्रेस ने कहा कि वर्तमान में उक्त भूमि पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम के किच्छा रोड़वेज का संचालन हो रहा है लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस भूमि को खुर्द-बुर्द करने के प्रयास की जानकारी मिलने के बाद हरीश पनेरू के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया ।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि रिक्शे पर हो रहे इस ऐलान से नाराज शुक्ला ने रिक्शा चालक और पनेरू के खिलाफ किच्छा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी जिस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया तथा बाद में उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पनेरू ने भी शुक्ला के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्शन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को संविधान प्रदत्त अधिकार बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल को ऐसी घटनाओं के विरोध का अधिकार है और पुलिस द्वारा की गई एक पक्षीय कार्रवाई न्यायोचित नहीं है। सिंह ने पुलिस महानिदेशक से मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की।

LEAVE A REPLY