CA Sachin Jain -Chief Minister Raje
CA Sachin Jain -Chief Minister Raje

-भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सचिन कुमार जैन ने मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक बजट की दी बधाई.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं GST एडवाइजरी ग्रुप के मेम्बर CA सचिन कुमार जैन ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा विकसित राजस्थान की दिशा में लोक कल्याणकारी सरकार  की सफल भूमिका निभाते हुए जनता के लिए  प्रस्तुत प्रभावी एवं सुनियोजित बजट की सौगात देने के लिए बधाई दी|

जैन ने राज्य विधानसभ में ही मुख्य मंत्री कार्यालय में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करके बधाई दी| सचिन कुमार जैन ने बजट को राज्य के विकास के लिए निर्मित लेखा जोखा बताया एवं इसमें गरीबो, किसानो, गावो, व्यापारियों , एवं महिलाओ सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है|

राज्य में व्यापारी कल्याण कोष का गठन, स्थानीय युवाओ को रोजगार में बरधी के लिए एम्प्लॉयमेंट सब्सिडी में वृद्धि निवेश को प्रोत्साहन के लिए सीजीएसटी आधारित अनुदान सीधे उद्यमी के खाते में जमा कराया जाना व् अनुदान योजना को 2020 तक बढाया जाना, लघु उद्योगों हेतु निवेश सब्सिडी में 10 प्रतिशत की वृधि, वेट को बकाया मांग निपटाने हेतु एमनेस्टी योजना, कृषि आधारित उद्योगों को ब्याज अनुदान की सीमा 5 लाख से बढाकर 7.50 लाख करना, राज्य में उधोग एवं व्यापार को प्रोत्साहित करेगा|

LEAVE A REPLY