रेल मंत्रालय द्वारा मुहैया करायी गई वित्तीय सहायता और अन्य सहयोग के बावजूद इस कंपनी के 10 वर्षों से अधिक समय के निरंतर खराब भौतिक और वित्तीय निष्पादन और भविष्य में इसके पुरूद्धार की कम संभावना को ध्यान में रखते हुए भारत वैगन एवं इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को बंद किया जा रहा है।
पृष्ठभूमि : निजी क्षेत्र की दो रूग्ण कम्पनियों-अर्थर बटलर एण्ड कम्पनी, मुजफ्फरपुर और ब्रिटानिया इंजीनियरिंग कम्पनी, मोकामा का अधिग्रहण करने के लिए बीडब्ल्यूईएल को एक सीपीएसई के रूप में 4 दिसम्बर, 1978 को निगमित किया गया। इस कम्पनी को दिसम्बर 2000 को बीआईएफआर (औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड) को भेजा गया और वर्ष 2002 में रूग्ण घोषित कर दिया गया। तब से यह कम्पनी रूग्ण चल रही है। आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति के अनुमोदन के अनुसार इस कम्पनी का प्रशासनिक नियंत्रण अगस्त 2008 से भारी उद्योग विभाग से रेल मंत्रालय को हस्तांतरित कर दिया गया। यह कम्पनी वैगनों का निर्माण और मरम्मत करने का काम करती है और इसकी मोकामा और मुजफ्फरपुर में दो विनिर्माण इकाइयां हैं।