जयपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इन राज्यों में मंत्रिमण्डल गठन की कवायद तेज होने लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रिमण्डल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम तय करने के लिए तीनों राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंच गए हैं। आज राहुल गांधी से राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ, छत्तसीगढ़ सीएम भूपेश बघेल मुलाकात करेंगे। मंत्रिमण्डल में शामिल मंत्रियों के नाम पर एकराय तय की जाएगी।
तीनों राज्यों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। कई सीनियर्स चुनाव जीते हैं। ऐसे में मंत्रिमण्डल गठन के बाद कोई विवाद सामने ना आए, इसके लिए सभी की राय से मंत्रिमण्डल गठन की कवायद की जा रही है। संभावतया सोमवार या मंगलवार को तीनों राज्यों में मंत्रिमण्डल गठन हो जाएगा। राहुल गांधी की हरी झण्डी मिलने के बाद रविवार या सोमवार को मंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी।
फिलहाल एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमण्डल विस्तार में दूसरे विधायकों को नंबर आ सकता है। पहले मंत्रिमण्डल में नए विधायकों के बजाय अनुभवी और जातिगत समीकरण को देखते हुए वरिष्ठ विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट मिलकर मंत्रिमण्डल का गठन करेंगे। मंत्रिमण्डल में सभी वर्गों, क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिले, इस पर ध्यान रखा जाएगा।