– मम्मी-पापा के लिए लेटर लिख छात्र घर छोड़कर भागा, लापता बच्चे के सीकर में सुरक्षित मिलने पर राहत की सांस ली।
जयपुर. जयपुर में बुधवार सुबह 14 साल का बच्चा मम्मी-पापा के लिए लेटर छोड़कर घर से भाग गया। लेटर में लिखा बॉय मम्मी-पापा, खुश रहना में 4 से 6 साल बाद लौटकर आऊंगा। लापता बेटे को ढूंढने के लिए परिजनों ने भाग-दौड़ शुरू की। विद्याधर नगर थाने पहुंचकर नाबालिग बेटे के लापता होने का मामला दर्ज करवाया। परिजनों के साथ पुलिस टीमें भी बच्चे की तलाश में जुट गई। बुधवार रात लापता बच्चे के सीकर में सुरक्षित मिलने पर राहत की सांस ली। घर छोड़कर जाने की पूछने पर बताया कि वह खेलना चाहता है, लेकिन स्टडी से टाइम ही नहीं मिलता।
पुलिस ने बताया कि नीमकाथाना सीकर निवासी कृष्णा (34) पत्नी हरदेव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वह आरआईपीयू लाइन विद्याधर नगर में पति और दो बेटों के साथ रहती है। उसका बड़ा बेटा हर्षित (14) घर छोड़कर चला गया है। वह टैगोर पब्लिक स्कूल अम्बाबाड़ी में 9वीं क्लास में पढ़ता है। रोजाना सुबह 5 बजे आर्मी एरिया में मॉर्निंग वॉक पर जाता है। वहां से लौटने के बाद स्कूल बस से स्कूल आता-जाता है। बुधवार सुबह वह मोर्निंग वॉक पर नहीं गया। दोनों बेटों को घर छोड़कर पति के साथ मॉर्निंग वॉक पर चली गई। सुबह करीब 6 बजे वापस लौटी तो हर्षित घर पर नहीं मिला। छोटे बेटे को बोला 4 साल बाद आऊंगा घर पर हर्षित के नहीं मिलने पर छोटे बेटे से पूछा। उसने बताया कि भैया मेरे को टाटा बॉय करके गया है। कह रहा था कि मम्मी-पापा को बॉय कह देना। मैं 4 साल बाद वापस लौटकर आऊंगा। वह हैप्पी रहें, मेरी चिंता नहीं करे। अलमारी में देखा तो उसके कपड़े और करीब 6 हजार रुपए गायब थे। जिसे हर्षित अपने साथ ले गया।

LEAVE A REPLY