जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को जोधपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम दक्षिण के वार्ड नम्बर 79 व 80 के डिगाड़ी कला विद्यालय में आयोजित शिविर का अवलोकन किया।
प्रदेश में पब्लिक को लाभ देने के लिए शिविरों का आयोजन
मुख्यमंत्री ने शिविर अवलोकन के पश्चात समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की पब्लिक को लाभ देने के लिए प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। शिविर शानदार चल रहे हैं। 22 विभाग साथ बैठकर काम कर रहे है, शिविर कामयाब रहेंगे। लोगों को बार बार अॅाफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एक ही जगह काम हो जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविरों मेें अच्छे काम करने वालों को अवार्ड मिले व लापरवाही बरतने वालों को सजा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिविरों का अवलोकन करने सभी जिलों में जायेंगे।
मुख्यमंत्री के हाथों इन्हें मिले पट्टे
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम उत्तर के ज्ञानसिंह, जेडीए जोन पूर्व के चन्दन गिरी, चुकी देवी, मदनलाल डारा व पृथ्वीराज को पट्टे प्रदान किए।
डिगाडी राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन पत्र प्रदान
मुख्यमंत्री ने समारोह में नगर निगम दक्षिण द्वारा डिगाड़ी कला के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय के लिए 4893.37 वर्ग मीटर भूमि के निःशुल्क आवंटन का पत्र सी एम एच ओ डा0 बलवंत मंडा, पार्षद आईदानराम सारण व पार्षद राजेन्द्र चौधरी को प्रदान किए।
जूनियर मिलेट्री स्कूल को क्रमोन्नत करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने समारोह में डिगाड़ी की जूनियर मिलेट्री स्कूल को बालिका माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जहां भी सिनियर माध्यमिक विद्यालय में पांच सौ छात्राएं होगी वहां गल्र्स कॉलेज खोल दिया जायेगा।
पांच हजार की आबादी में खुलेगी अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कई स्थानों पर अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खोले हैं ताकि अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि अब तय किया है कि पांच हजार की आबादी वाले गांव में अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल खोले जायेंगे।
काम में कोई कमी नहीं रख रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में काम में कोई कमी नहीं रख रहे है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। जनहित की योजनाओं से लोगों को राहत दे रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र की महत्वपूर्ण योजना है। देश में इसकी सराहना हो रही है। लोगों का पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा मिली है व इसका फायदा मिल भी रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना में प्रदेश में बेहतर प्रबंधन की देशभर में प्रशंसा हुई है। प्रधानमंत्री ने भी इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बेहतर प्रबंधन से किसी को भूखा नहीं सोने दिया, अॅाक्सीजन की कमी से किसी को मरने नहीं दिया।
रीट की परीक्षा में फ्री बसों की व्यवस्था की
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीट की परीक्षा में 25 लाख युवा बैठे। सभी के लिए सरकारी बसे फ्री की व निजी बसों में भी परिवहन की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि लोगों ने जगह जगह उनके लिए सुविधाएं की व्यवस्था की ।
किसानों के लिए अलग बजट लायेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले फरवरी-मार्च में किसानों के लिए अलग बजट लायेंगे। किसानों के लिए प्राथमिकता क्या हो इसके लिए बजट लायेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अलग बिजली कम्पनी भी बनाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमाना बदल रहा है, अब जमाने के साथ बदलना होगा, उन्होंने कहा कि परिवार को आगे बढाना है तो खाली खेती पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बच्चें पढ़-लिख कर व्यापार करें, उद्योगपति बने, आई टी पढाई करें, अच्छी नौकरी प्राप्त करें।