Prime Minister Narendra Modi - matter of mind
Prime Minister Narendra Modi - matter of mind

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल के आखिरी दिन शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे। इस संबोधन में नोटबंदी के साथ इससे प्रभावित वर्गों को राहत देने संबंधी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद पीएम मोदी इस फैसले के आगे की कार्रवाई का खाका पेश कर सकते हैं, साथ ही कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कोई बड़ा ऐलान भी आ सकता है। आठ नवंबर को अपने पहले संबोधन में उन्होंने 500 और 1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री अपने दूसरे संबोधन में आठ नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था के सामने पेश आई समस्याओं से निपटने के कदमों पर भी बोल सकते हैं। पिछले कुछ सप्ताह में अपनी जनसभाओं में प्रधानमंत्री सरकार के फैसले के बाद हुई परेशानी को सहन करने की अपील जनता से करते रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मील के पत्थर के रूप में माने जाने वाले इस फैसले को लेकर लोगों से 50 दिन का समय देने का आग्रह किया था और कहा था कि इसके बाद धीरे धीरे उनकी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। पीएम मोदी ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की थी। अपने इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ साथ कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं। वे नोटबंदी पर हमले कर रही विपक्ष पर जवाबी हमले कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY