भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के शाहपुरा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह डोडा पोस्त से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि सड़क पर तीन से चार पलटी खाने के बाद सड़क के किनारे नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो तस्करों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। कार में भरे डोडा पोस्त की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया है अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
शाहपुरा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि रविवार सुबह क्षेत्र में काफी कोहरा छाया हुआ था। सुबह 8 बजे के करीब एक कार तेज गति से जहाजपुर से गुलाबपुरा की ओर जा रही रही थी। कादिशाहना टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर जाकर कार कोहरे के कारण एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सड़क के किनारे नाले में जा गिरी। आसपास में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर कार में डोडा पोस्ट पाया गया। साथ ही कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- दुर्घटना-हादसे
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- भीलवाड़ा
- सीएमओ राजस्थान