– टाटा मोटर्स ला रहा है सस्ती और कम ईंधन में ज्यादा सफर तय करने वाली कार
नई दिल्ली। देश को सबसे सस्ती कार देने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही अब देशवासियों को कम ईंधन में ज्यादा सफर (दूरी) तय करने वाली किफायती कार लाने वाला है। बढ़ते पैट्रोल और डीजल की दरों को देखते हुए कंपनी किफायती कार लॉच करने वाले हैं। टाटा मोटर्स अपनी नई कार मेगापिक्सल लेकर आया है। ये टाटा नैनो का ही अपग्रेडेशन है, जो कई यूनिक कॉम्बिनेशन ने चलते एक लीटर में 100 किलोमीटर तक का सफ र तय कर सकेगी। मेगापिक्सल को टाटा नैनो के साथ ऑटोमोबाइल बाजार में उतारा जाएगा। ये कार एक लीटर पेट्रोल में 100 किमी बैटरी ओनली पावर का माइलेज दे सकेगी। हालांकि माइलेज के चलते इसका इंजन दमदार होगा, इस पर भरोसा होना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन ऑटो सेक्शन में अब तक की इस तरह की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी वाली कार बताई जा रही है। इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपए के बीच हो सकती है। 2017 तक भारतीय बाजार में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। मेगापिक्सल पेट्रोल से नहीं बल्कि बैटरी से चलती है। हालांकि इस कार को कहीं रोक कर चार्ज नहीं करना पड़ता, बल्कि यह चलते हुए भी चार्ज होती है।
टाटा की मेगापिकस्ल में लीथियम आयन फ ास्फेट बैटरी लगी है, जिसे पेट्रोल इंजन जनरेटर कार के चलते हुए भी चार्ज करता है। पेट्रोल इंजन जनरेटर बेहद कम फ्यूल कंज्यूम करता है जिससे कार का माइलेज सिर्फ पेट्रोल तक सीमित हो जाता है।