Case against woman lover in female constable suicide case

मुम्बई : मध्य मुम्बई के नायगांव में कल आत्महत्या करने वाली एक महिला पुलिस कांस्टेबल के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। मुम्बई पुलिस की स्थानीय शस्त्र डिविजन से संबद्ध मंजू वसंत गायकवाड़ ने दादर के नायगांव में अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि गायकवाड़ तनाव में थी क्योंकि उसके प्रेमी मुकेश बोर्गे ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था।

गायकवाड़ की बहन प्रमिला यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मुकेश उसी इलाके में रहता था जहां गायकवाड़ रहती थी और इन दोनों के बीच वर्ष 2014 से संबंध थे लेकिन उसने गायकवाड़ से शादी करने से इनकार कर दिया था। भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दत्तात्रेय पाटिल ने कहा, ‘‘शिकायत पर हमने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है।’’ पाटिल ने कहा, ‘‘हम महिला के मित्रों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे है। हम कॉल डाटा की भी जांच कर रहे है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सबूत मिलने पर ही मुकेश को गिरफ्तार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY