नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने डेंगू से जान गंवाने वाली सात साल की बच्ची के परिवार से अत्यधिक बिल वसूलने के आरोप में गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ आज जांच का आदेश दे दिया। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र लिखकर राज्य सरकार से आरोपों के मामले में तत्काल जांच शुरू करने को कहा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकारी को जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। विज ने कहा कि राज्य के किसी अस्पताल को लोगों के स्वास्थ्य और भावनाओं से खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि इस मामले में की जाने वाली कार्रवाई पर दो सप्ताह में रिपोर्ट दी जाए।
मामला गुड़गांव के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) में सितंबर में सात साल की बच्ची को डेंगू के इलाज के लिए भर्ती कराने से जुड़ा है जिसमें बच्ची की मौत हो गयी थी और अस्पताल ने बच्ची के परिवार से करीब 16 लाख रुपये का बिल वसूला था। अस्पताल ने कल दावा किया था कि अस्पताल छोड़ते समय परिवार को करीब 20 पन्नों का बिल दिया गया था और पूरी तरह समझाया गया था।