नई दिल्ली : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में सात साल की एक डेंगू मरीज की मौत के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में और आपराधिक धाराएं जोड़ी जाएंगी। इस संबंध में गठित जांच पैनल की रिपोर्ट के आधार पर आपराधिक धाराएं जोड़ी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्री ने कहा, ‘‘दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’’