जयपुर। हनीट्रेप में फंसकर सेना की खुफिया जानकारियां पाक के हैण्डलिंग अफसर को देने के मामले में 31 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शाह नवाज खान एवं इरफान की जमानत अर्जियां एमएम कोर्ट ने खारिज कर दोनों को 18 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
टेलीकॉम की दुकान करने वाले शाह नवाज ने फर्जी मोबाइल सिमें दी थी। साथ ही इरफान बैग ने सामारिक सूचनाओं को वाट्सअप पर डाउनलोड कर पाकिस्तान दी। इस मामले में सीआईडी ने जवान सोमवीर जाट को 11 जनवरी को गिरफ्तार कर इस हनी ट्रेप जासूसी काण्ड को उजागर किया था।