जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने गुरूवार को सम्पर्क पोर्टल पर छः माह से अधिक के लम्बित मामलों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को 15 फरवरी तक लम्बित मामलों के निस्तारण करने के निर्देश दिये।

विशाल ने जेडीए, स्थानीय निकाय विभाग, खान विभाग सहित विभागवार सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों के बारे में समीक्षा की तथा 15 फरवरी तक सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर मॉनिटरिंग भी करे।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन सहित जेडीए, स्थानीय निकाय विभाग आदि विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY