Saharanpur: Congress Vice President Rahul Gandhi addresses supporters during his Kisan Yatra in Saharanpur, UP on Wednesday. PTI Photo (PTI10_5_2016_000272B)

लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के दादरी स्थित नवी अनाज मंडी में आज एक जनसभा में नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर हमला बोला। राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से आम लोग तो अभी ही कैशलेस हो गए। आरोप लगाया कि काले धन के खिलाफ की गई इस नोटबंदी के बाद केवल काले धन वालों का पैसा ही सफेद हुआ है। राहुल ने कहा, पीएम मोदी ने नोटबंदी के जरिये गरीबों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उन्होंने कहा, जो इमानदार लोग हैं, उन सबको सरकार ने लाइन में खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी ने लोगों से पूछा, क्या आपने एक भी अमीर आदमी को लाइन में खड़ा पाया। राहुल ने आरोप लगाया कि आम लोगों को जहां बैंक से 2000 रुपये निकालने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, वहीं भ्रष्टाचारी बैंकों में पिछले दरवाजे से करोड़ रुपये निकाल रहे हैं। केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री के बयान हर दिन बदल रहे हैं। पहले यह काले धन के खिलाफ लड़ाई थी। फि र आतंकवाद और अब कैशलेस सोसाइटी बनाने की बात होती है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कैशलेस सोसाइटी की बात करते हैं। इस कदम से सोसायटी तो अभी ही कैशलेस हो गई। राहुल गांधी ने कहा, कुछ बड़े कारोबारियों ने बैंक से 8 लाख करोड़ का कर्ज ले रखा है। जो वे लौटा नहीं रहे। प्रधानमंत्री उनसे पैसा वसूल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि उन्होंने ही उनकी मार्केंटिंग की थी। इसलिए प्रधानमंत्री ने आपको लाइन में खड़ा करा दिया ताकि बैंक काम कर सके।

LEAVE A REPLY