CBI acquires junior engineer during accepting bribe of 75,000

नई दिल्ली। सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 75,000 की रिश्वत की मॉंग व स्वीकार करने पर नरेला, नई दिल्ली में कार्यरत उत्तरी नगर निगम, दिल्?ली (एम.सी.डी.) के कनिष्?ठ अभियन्?ता को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने शिकायत के आधार पर नरेला, नई दिल्ली में कार्यरत उत्तरी नगर निगम, दिल्ली के कनिष्ठ अभियन्ता के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया जिसमें शिकायतकर्ता से नरेला, दिल्ली स्थित उसके भूखण्ड पर निर्माण को न ढहाने के लिए दो लाख की रिश्वत की मॉंग का आरोप है। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 75,000 की रिश्वत की मॉंग व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।आरोपी के परिसर में तलाशी की गई जिसमें भारी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित 5,70,000 (लगभग) की नकद राशि बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत, रोहणी, दिल्ली में आज पेश किया गया एवं दिनांक 01.12.2017 तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

LEAVE A REPLY