जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने अनुसंधान तेज कर दिया है। सीबीआई टीम ने चुरु में अस्थायी कार्यालय खोल लिया है। आईपीएस सिंघल के नेतृत्व में एक पूरी टीम यहां आई हुई है। सीबीआई टीम ने अब एनकाउंटर टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों, कमांडो व पुलिसकर्मियों से पूछताछ करनी शुरु कर दी है। बताया जाता है कि एनकाउंटर टीम को लीड कर रहे चुरु के एसपी राहुल बारहट से भी पूछताछ की है। दूसरे अफसर व पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई है।
डीवाईएसपी सुनील यादव के नेतृत्व में यह पूछताछ हो रही है। जल्द ही एसओजी के अफसरों व कमाडो से भी सीबीआई टीम पूछताछ करेगी। सीबीआई टीम की जांच में जल्द ही सांवराद हिंसा व सुरेन्द्र सिंह मौत मामले भी दायरे में आएगी। इनमें भी पूछताछ शुरु होगी। गौरतलब है कि 24 जून की रात को चुरु के मालासर में हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह की मौत हो गई है। राजपूत समाज के विरोध प्रदर्शनों और आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई को दी है। आनन्दपाल के परिजनों ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है।