Cbi failed

उदयपुर। सीबीआई की एक टीम मंगलवार को उदयपुर के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस में जांच के लिए पहुंची। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के उदयपुर में उमरड़ा व भीलों का बेदला स्थित परिसरों में सीबीआई अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल यह सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट के मामले में इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल सहित संबंधित सभी अधिकृत व्यक्तियों से इंस्टीट्यूट के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक उमरड़ा में पूछताछ जारी है।
यह भी उल्लेखनीय है कि पीआईएमएस इंस्टीट्यूट में कुछ दिन पहले ही नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) का इंस्पेक्शन हुआ था और अब यह सीबीआई की यह जांच सामने आई है। जानकारी के अनुसार दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अचानक सीबीआई की इस कार्रवाई से इंस्टिट्यूट में हड़कम्प की स्थित रही। कुछ कर्मचारियों को घर भेज दिया गया और जिनसे पूछताछ की जरूरत थी, उन्हें छुट्टी पर होने के बावजूद बुलवाया गया। सीबीआई की इस कार्रवाई में कुछ अधिकारी जोधपुर और कुछ दिल्ली के बताए गए हैं। फिलहाल सीबीआई की ओर से इस सम्बंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY