जयपुर। सीबीआई ने अजमेर जेल में बंद गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के भाई रुपेन्द्र सिंह उर्फ विक्की और देवेन्द्र सिंह से पूछताछ की है। सीबीआई अफसरों ने दोनों भाईयों से आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में बयान लिए। सीबीआई ने आनन्दपाल के भाई रुपेन्द्र उर्फ विक्की और देवेन्द्र सिंह से एनकाउंटर को लेकर बयान लिए। बताया जाता है कि करीब छह घंटे तक सीबीआई के अफसरों ने उनसे पूछताछ की है।
सीबीआई ने आनन्दपाल के एनकाउंटर से पहले एसओजी टीम द्वारा देवेन्द्र सिंह और रुपेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी और एनकाउंटर को लेकर सवाल जवाब दिए। एनकाउंटर मामले में इन दोनों के बयान खासे महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि देवेन्द्र सिंह और रुपेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद ही आनन्दपाल के ठिकाने का पता चला था। पिछले साल 23 जून की रात को एसओजी टीम ने आनन्दपाल के ठिकाने पर दबिश दी और उसे सरेण्डर करने को कहा, लेकिन उसने समर्पण करने के बजाय पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में आनन्दपाल सिंह मारा गया।