नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। चुनावों में करारी हार से पहले सवालों के घेरे में आई आप पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के बीच कलह से पार्टी नेता चिन्तित हैं, वहीं पार्टी के विधायकों व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों से पार्टी की साख को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे हालातों से जूझ रही पार्टी के विधायक व मंत्री सत्येन्द्र जैन के दफ्तर पर सीबीआई ने छापा मारा है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के दिल्ली स्थित शासन सचिवालय के कार्यालय में सुबह सीबीआई ने दबिश दी। सीबीआई वहां दस्तावेज की पडताल कर रही है। यह छापा इस शिकायत की जांच के लिए मारा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने गलत व नियम विरुद्ध तरीके से लोक निर्माण विभाग में करीब डेढ़ दर्जन विशेषज्ञों की नियुक्ति की है। कुछ महीनों के लिए नियुक्त किए गए इन विशेषज्ञों की टीम पर करीब साठ लाख से अधिक राशि खर्च हुई। उप राज्यपाल ने भी इसे गलत बताते हुए इनकी नियुक्तियां रद्द कर दी थी। मामला जांच के लिए सीबीआई को सुपुर्द कर दिया था। गौरतलब है कि सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मनी लॉड्रिंग केस में भी सीबीआई जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY