CBI starts probe in Chidambaram's relative custody of hotel

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस आरोप की प्राथमिक जांच शुरु की है कि पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के एक रिश्तेदार ने इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारियों के साथ साठगांठ कर तमिलनाडु में एक होटल पर कब्जा कर लिया है। अपने सहयोगियों के साथ होटल चलाने वाले के कथिरवेल ने चिदम्बरम की साली पद्मिनी पर बैंक अधिकारियों के साथ साठगांठ कर इस संपत्ति पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है। पेशे से डॉक्टर कथिरवेल ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था जिसने सीबीआई से जवाब मांगा था कि उसने इस संबंध में क्या कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने हाल ही में इस संबंध में बिना किसी को नामजद किये प्राथमिक जांच शुरु की है। पद्मिनी का कुछ माह पहले निधन हो गया ।

प्राथमिक जांच किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत के सत्यापन के लिए एजेंसी द्वारा उठाया जाना वाला पहला कदम होता है । यदि उसे प्रथम दृष्टया अपराध का संकेत करने वाली सामग्री मिलती है तो वह प्राथमिकी दर्ज कर आगे बढ़ती है। कथिरवेल ने अपनी अर्जी में आरोप लगाया है कि उन्होंने सितंबर, 2016 में चिदंबरम, उनके परिवार के सदस्यों, बैंक के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ होटल पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन एजेंसी ने अबतक कोई कदम नहीं उठाया।

LEAVE A REPLY