नयी दिल्ली, बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने और दोबारा परीक्षा कराए जाने की घोषणा से छात्रों के निशाने पर आईं सीबीएसई की प्रमुख अनीता करवाल ने आज कहा कि दो विषयों की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय छात्रों के हित में है और परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

सीबीएसई प्रमुख का यह बयान कल सर्कुलर जारी होने के बाद आया है। इसमें कहा गया था कि छात्रों को दसवीं की गणित की तथा बारहवीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा देनी होगी।अनीता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने यह निर्णय छात्रों के हित में और पूरी निष्पक्षता के साथ लिया है। बहुत जल्द हम तारीखों( पुनर्परीक्षा) की घोषणा करेंगे। आगे भी कोई निर्णय छात्रों के हित में ही लिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ छात्रों को किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम उनके साथ हैं।’’कांग्रेस ने इस मामले में अनीता को पद से हटाने की मांग की है। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियां मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर के इस्तीफे के साथ ही मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग कर रहीं हैं।

LEAVE A REPLY