CBSE class results declared, results of Delhi, Chennai, Hailahabad, Dehradun, Trivandrum Regions CBSE CBSE Tenth Result Prakash Javadekar Central Human Resources Minister
CBSE class results declared, results of Delhi, Chennai, Hailahabad, Dehradun, Trivandrum Regions CBSE CBSE Tenth Result Prakash Javadekar Central Human Resources Minister

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजुकेशन (सीबीएसई) नई दिल्ली ने आज शनिवार को देश के पांच बड़े रीजन के सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने दिल्ली, चेन्नई, इलाहाबाद, देहरादून त्रिवेन्द्रम रीजन का परिणाम जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखे जा सकते हैं। इन पांच रीजन के बाद दूसरे रीजन के भी रिजल्ट आने की संभावना है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मॉडरेशन नीति के तहत सीबीएसई के परिणाम जारी किए हैं। बोर्ड के मुताबिक इस साल इन रीजन में 7.81 लाख बच्चों ने दसवीं स्कूल आधारित परीक्षा दी और 8.86 लाख बच्चों ने सीबीएसई की एग्जाम दी है।

LEAVE A REPLY