मुंबई : नववर्ष के जश्न में कोई व्यवधान पैदा नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए कम से कम 30 हजार पुलिसकर्मी शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एवं डीसीपी दीपक देवराज ने यहां संवादादाताओं से कहा, ‘‘नववर्ष में नागरिकों को रक्षा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कम से कम 30 हजार पुलिसकर्मी बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात रहेंगे। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ), होम गार्ड और कानून लागू कराने वाली अन्य एजेंसियां शहर पुलिस की सहायता करेंगी।
उन्होंने कहा कि नववर्ष का जश्न मनाने वाली महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न भागों में गश्त अभियान पहले ही शुरू कर दिया है साथ ही सामाजिक तत्वों के साथ ही ‘‘हिस्ट्री शीटरों’’ को हिरासत में लिया गया है। शहर के अहम स्थानों में सुरक्षा नाके बनाए गए हैं। उन्होंने कहा,‘‘हम नागरिकों से सावधान रहने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर पुलिस को इसकी सूचना देने का अनुरोध करते हैं।’’