Center says the censor board should do its work, Yogi says Bhansali is guilty like threat

नयी दिल्ली। फिल्म ह्यपद्मावतीह्ण को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने आज कहा कि सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के निमार्ता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी धमकी देने वाले समूहों की तरह दोषी हैं। इस बीच, केंद्र सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को पहले पद्मावती देखनी चाहिए। सिंह ने बताया, मेरी राय बहुत साफ है । कुछ ऐतिहासिक तथ्य हो सकता है कि हमारी सोच के अनुसार नहीं हों…….विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखनी चाहिए । यदि उन्हें ऐसा कुछ दिखता है जिससे उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं तो वे निमार्ताओं से कह सकते हैं कि उन हिस्सों को हटाएं ।ह्णह्ण बहरहाल, फिल्म को बॉलीवुड की हस्तियों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह 200 फीसदी इस फिल्म के साथ हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के लिए इसके निमार्ता संजय लीला भंसाली को समान रूप से दोषी ठहराते हुए आज कहा कि भंसाली को जनभावनाओं से खेलने की आदत हो गयी हैं। योगी ने गोरखपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, चाहे वो संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर :फिल्म और उसके कलाकारों को लेकर: धमकी देने वाले दोषी हैं तो ये भंसाली भी कम दोषी नहीं है।’ योगी ने कहा, ‘भंसाली जन भावनाओं से खेलने के आदी हो चुके हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई होगी तो दोनों पक्षों पर समान रूप से होगी । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कहना है कि पद्मावती फिल्म में आवश्यक बदलाव किये बगैर उसे प्रदेश में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ह्यह्यसेंसर बोर्ड का गठन इसी मकसद से किया गया है। उसे अपना काम करने दीजिए।

LEAVE A REPLY