जयपुर। पाकिस्तान सीमा और पीओके में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद व दूसरे संगठनों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर केन्द्र सरकार ने मंगलवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, बसपा, सपा, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य सभी दलों को बुलाया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जिसमें विदेश, रक्षा व गृह सेवा के आला अफसर भी मौजूद रहेंगे।
एयर स्ट्राइक को लेकर सभी दलों ने भारतीय वायुसेना के इस साहसिक कदम पर बधाई दी। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पीओके और पाकिस्तानी सीमा के ठिकानों पर जमकर बमबारी की गई। एक दर्जन से अधिक ठिकानों को नेस्ताबूद कर दिया है। जैश के अल्फा कंट्रोल रुम तीन भी तबाह हो गया है। इस कार्रवाई में जैश के दो सौ से तीन सौ आतंकी मारे जाने की सूचना है।
पीओके से लेकर पूरे पाकिस्तान में हडकम्प मच गया। बताया जाता है जैश प्रमुख आतंकी अजहर मसूद पहले ही सुरक्षित ठिकाने भाग गया था। वह पंजाब में छिपा हुआ है। उधर, कार्रवाई के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने केबिनेट मंत्रियों और सेना के अफसरों की बैठक बुलाई है। सीमाओं पर सेना को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी है।