जयपुर। पद्मावती फिल्म की रिलीज की तारीख सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का नाम बदलकर पद्यावत कर दिया है, उधर रिलीज तारीख सामने आते ही जयपुर में राजपूत समाज के नेताओं ने भी फिल्म के विरोध में ताल ठोंक दी है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में राजपूत नेताओं ने पद्यावती फिल्म को हिन्दू और राजपूत इतिहास के खिलाफ बताते हुए आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार को इस फिल्म पर बैन लगाना चाहिए था। जबकि वो इसे रिलीज करने दे रही है। इसे राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने कहा कि केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह फिल्म पर रोक लगाए,लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं करके राजपूत समाज के साथ विश्वासघात किया है। इसका खामियाजा राजस्थान की तीनों सीटों पर हो रहे चुनाव में भुगतना पड़ेगा। श्री राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाडा ने भी फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा बैन नहीं लगाया तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे।