मुम्बई। आखिरकार सोमवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर ही दिया गया। बीसीसीआई के सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए के निर्देश के बाद भारतीय टीम का चयन किया गया। टीम में ओपनर के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा का चयन किया गया। जबकि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर व स्पिनर हरभजन सिंह के साथ सुरेश रैना का टीम में चयन नहीं किया गया। जबकि अजिंक्य रहाणे को बैक अप के तौर पर टीम में शामिल किया गया। वहीं युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में सफल रहे। विकेटकीपर का भार पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कांधों पर ही है। चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर भारत ग्रुप बी में है। उसके साथ पाकिस्तान, श्रीलंका व दक्षिण अफ्रिका शामिल है। बता दें यूं तो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करने की अंतिम तारीख 25 अप्रेल थी। लेकिन बीसीसीआई व आईसीसी के बीच विवाद होने के कारण टीम का चयन नहीं किाय गया।
भारतीय टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, युवराज सिंह, केदार नाथ जाधव, हार्दिक पांड्या, आर.अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, उमेश यादव, जेसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी व भुवनेश्वर कुमार।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।