– बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 दिसम्बर को जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत 51 रथों की रवानगी के साथ करेंगे, 2 करोड़ लोगों तक बीजेपी अपनी बात को जन आक्रोश रैली से पहुंचाएगी
जयपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में 1 दिसम्बर को जन आक्रोश यात्रा की शुरुआत 51 रथों की रवानगी के साथ करेंगे। राजस्थान में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों तक ये रथ जाएंगे। 1 दिसम्बर को प्रदेश स्तर पर जयपुर से रवानगी के बाद, 2 दिसम्बर को जिलों से और 4 दिसम्बर को विधानसभा क्षेत्रों से रथ निकलना शुरू होंगे। 4 से 14 दिसम्बर तक हर विधानसभा क्षेत्र की हर गली तक रथ जाएंगे। इस दौरान करीब 20 हजार चौपालें और नुक्कड़ सभाएं होंगी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने जयपुर में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा हमारा टारगेट है कि 2 करोड़ लोगों तक बीजेपी अपनी बात को जन आक्रोश रैली से पहुंचाएगी। इस दौरान जन आक्रोश अभियान का थीम सॉन्ग लॉ़न्च किया गया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ 7 पॉइंट्स की चार्जशीट और मिस कॉल नम्बर जारी किए। पूनिया बोले रथों के साथ शिकायत पेटी होगी। इसमें विधानसभा क्षेत्र के लोग शिकायतों को लिखकर पत्र में डाल सकेंगे। बीजेपी उन्हें इकट्ठा कर विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र और चार्जशीट में उन पॉइंट्स को शामिल करेगी। 8140200200 नम्बर पर मिस्ड कॉल करने की अपील बीजेपी जनता से कर रही है। बीजेपी पार्टी ने आरोप पत्र पर भी छपवाया है कि कांग्रेस के जंगलराज, भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें। पूनिया बोले सरकार के 4 साल पर अब 17 दिसम्बर को बड़ी रैली नहीं होगी। क्योंकि आम तौर पर बड़ी सभाओं का मिजाज, मौसम और जरूरत चुनाव से पहले होती है। उसे हम थोड़ा आगे देरी से करेंगे। 17 दिसम्बर की रैली का स्वरूप बदला है। उसे 200 विधानसभा क्षेत्रों तक विस्तारित किया है। सभाओं का आंकड़ा वही होगा। 5000 की संख्या में हर विधानसभा क्षेत्र में भीड़ जुटेगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश सम्मेलन होंगे।
-तोते की जान इस्तीफों में अटकी
कांग्रेस के गहलोत खेमे के विधायकों के इस्तीफे 25 सितम्बर से विधानसभा अध्यक्ष के पास पेंडिंग होने और दो महीने बीतने पर भी एक्शन नहीं होने के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बोले अभी तो तोते की जान इस्तीफे में अटकी हुई है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया से आग्रह करूंगा कि एक बार फिर से हम इस पर स्पीकर से दोबारा से मांग उठाएं। स्पीकर ने पिछली बार मुलाकात के दौरान आश्वस्त किया था कि मैं ऐसा फैसला दूंगा जो नजीर बनेगा। हम इंतजार करते हैं कि वो नजीर कब बने। तोता कौन है  सवाल पर पूनिया मुस्कुराकर बोले तोता इस्तीफे में है। इसके बाद वह चल दिए। पूनिया ने कहा विधायकों के इस्तीफे के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं होना वैसा ही है जैसा जस्टिस डिलेड, जस्टिस डिनाइड।
-सरकार 4 साल का जश्न मनाएगी, उस दिन हम काला दिन मनाएंगे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में विधानसभाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के शामिल होने के सवाल पर पूनिया बोले मैं नेता प्रतिपक्ष से आग्रह करूंगा। हम सब लोग मिलकर इसका जो भी कानूनी और संविधानिक पक्ष होता है, वो लड़ाई लड़ेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जो राजस्थान आने वाली है। उससे बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा का कोई संबंध नहीं है। हमने सालभर पहले इस बात पर विचार किया था कि जब राजस्थान सरकार 17 दिसम्बर को 4 साल का जश्न मनाएगी, उस दिन हम पूरे राजस्थान में ‘काला दिन’ मनाएंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में मुझे कहने की जरूरत नहीं है। राजस्थान में उनका स्लोगन ये हो गया कि राजस्थान की जनता को मरता छोड़ो। क्योंकि यहां जो घटनाएं हो रही हैं, उनका जवाब राहुल गांधी कैसे देंगे। किसानों की कर्जमाफी करने का उन्होंने अपने मुंह से कहा और बेचारा मालाखेड़ा का रूप सिंह आज तक नौकरी का इंतजार कर रहा है। इसलिए राहुल की यात्रा से हमारा कंसर्न नहीं है। वो अपना काम करेंगे। हम अपना काम करेंगे।

LEAVE A REPLY