charlie hebdo
The first issues of the German version of French satirical weekly Charlie Hebdo are for sale at a newsstand in Berlin on December 1, 2016. / AFP PHOTO / John MACDOUGALL

पेरिस। फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका ह्यशार्ली हेब्दोह्ण का कहना है कि बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे इस्लामी शोधार्थी तारिक रमदान के कार्टून को लेकर उसके कर्मचारियों को एक बार फिर जान से मार डालने की धमकी मिली है। इस पत्रिका के कार्यालय पर वर्ष 2015 में पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून के प्रकाशन को लेकर जानलेवा जिहादी हमला हो चुका है। अब इस पत्रिका ने गत बुधवार के अंक में रमदान का यह कहते हुए एक कार्टून प्रकाशित किया है कि मैं इस्लाम का छठा स्तंभ हूं। रमदान स्विस अकादमिक हैं, आॅक्सफोर्ड के प्रोफेसर हैं और फ्रांस में उनकी छवि रूढ़ीवादी इस्लामी बुद्धिजीवी की है। हॉलीवुड के फिल्म निमार्ता हार्वे वेन्स्टेन के मामले के बाद सामने आ रहे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच, दो महिलाओं ने रमदान पर बलात्कार का आरोप लगाया है। बहरहाल, 55 वर्षीय रमदान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ह्यह्ययह मेरे विरोधियों द्वारा चलाया गया झूठ का अभियान है। पत्रिका ह्यशार्ली हेब्दो के आवरण पृष्ठ पर लाल अक्षरों में बलात्कार लिखा है। उसके नीचे लिखा है तारिक रमदान का बचाव ।

LEAVE A REPLY